मध्यप्रदेश / कोरोनावायरस अलर्ट : आज से 31 मार्च तक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के कपाट बंद

कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा ऐहतियात बरती जा रही है। 24 मार्च को भूतड़ी अमावस्या पर तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में भीड़ न लगे इसलिए यहां तक श्रद्धालुओं को लाने वाली बसों को प्रतिबंधित किया जाएगा। वही ममलेश्वर के बाद अब 20 से 31 मार्च तक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के पट भी बंद करने का निर्णय लिया है। केवल त्रिकाल पूजा ज्योतिर्लिंग के पुजारियों द्वारा की जाएगी। ऐसा पहली बार होगा जब लगातार 11 दिनों के लिए मंदिर के पट बंद होंगे।


महाकाल में सन्नाटा


उज्जैन में होली दशा पर्व पर गुरुवार को महाकाल मंदिर में गिनती के श्रद्धालु आए। कोरोना के संक्रमण के चलते मंदिर में तड़के होने वाली भस्म आरती दर्शन पर रोक लगा रखी है। इसके अलावा महाकाल-काशी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द चल रही है। इससे मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई।


उज्जैन में ऐसी शादी...बैंडबाजा, बग्घी सब कैंसिल, 18 लोगों की मौजूदगी में विवाह
उद्यन मार्ग स्थित अपार्टमेंट के विद्याधर पिंगले की इंजीनियर बेटी आकृति का गुरुवार को मुंबई के सिद्धेश कुंभारे कुलकर्णी के साथ विवाह हुआ। कोरोना के कारण दूल्हा-दुल्हन सहित कुल 18 लोगों की उपस्थिति में शादी हुई।