सीएए पर टकराव / दिल्ली में लगातार तीसरे दिन हिंसा; हेड कॉन्स्टेबल समेत 13 की मौत, 150 जख्मी





नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मुद्दे पर उत्तर-पूर्व दिल्ली में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन हिंसा हुई। जाफराबाद और मौजपुर इलाके में सीएए विरोधी और समर्थक गुटों के बीच झड़प में 13 लोगों की मौत हो गई। हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की जान चली गई। हिंसा में 4 पुलिस अफसर और 10 जवान समेत 150 लोग जख्मी हुए हैं। उपद्रवियों ने कई जगहों पर गाड़ियों और संपत्तियों में आग लगा दी। रविवार शाम इस इलाके में पहली बार तब हिंसा भड़की थी, जब भाजपा नेता कपिल मिश्रा एक सड़क खुलवाने पहुंचे थे।