फिल्म / जयललिता के जन्मदिन पर 'थलाइवी' का नया लुक जारी, राजनेता बनी हैं कंगना रनोट




तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत एक्ट्रेस जयललिता की 24 फरवरी को 72वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई गई। इस मौके पर थलाइवी के मेकर्स ने उनका राजनीति में आने के बाद का लुक रिवील किया है। इस लुक में कंगना रनोट वही साड़ी पहने नजर आ रही हैं जैसी जयललिता पहना करती थीं। गौरतलब है कि जयललिता का जन्म 24 फरवरी 1948 में हुआ था। कंगना ने जयललिता का लुक अपनाने के लिए प्रोस्थेटिक्स के अलावा 8-10 किलो वजन भी बढ़ाया है।