सुसाइड / परिवार को शादी में भेजकर अधेड़ ने फांसी लगाई, पत्नी से कहा था- मैं कल आऊंगा

चंदन नगर में रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति ने पत्नी और बच्चों को ससुराल में हो रहे शादी समारोह में भेजकर फांसी लगा ली। परिवार को रवाना करते समय उसने कहा था कि वह कल बाइक से शादी में शामिल होने आ जाएगा। परिजन ने आत्महत्या के कारण से अनभिज्ञता जताई है।


पुलिस के अनुसार, परस्पर गार्डन के पीछे रहने वाले 45 वर्षीय रामेश्वर पिता नरोत्तम मंसोरे ने शनिवार शाम घर में फांसी लगाकर जान दे दी। रात 8 बजे जब भतीजा सोनू रामेश्वर को टिफिन देने पहुंचा तब घटना का पता चला। रामेश्वर के काका ससुर की बेटी की शादी रविवार को बड़वाह के दशहरा मैदान में थी। इसमें शामिल होने के लिए रामेश्वर ने अपनी पत्नी 5 बेटी और बेटे को शनिवार दोपहर 3 बजे बस से बड़वाह भेज दिया था। उसने खुद बाइक से अगले दिन बड़वाह आने की बात कही थी। इधर, सूचना मिलते ही पत्नी बच्चों को लेकर कुछ रिश्तेदारों के साथ रात में ही इंदौर पहुंचीं। परिजन का कहना है कि रामेश्वर शादी में जाने के लिए काफी उत्सुक था, उसने पूरी तैयारी भी कर ली थी।